उत्तराखंड: हिंदी दिवस पर तीन दिवसीय एससी गुड़िया आईएमटी में “अन्वेशा” द लिट फेस्ट 2023 का किया गया शुभारंभ

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित स्व. सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में हिंदी दिवस पर तीन दिवसीय “अन्वेशा” द लिट फेस्ट 2023 का शुभारंभ किया गया।

विद्यार्थियों की योग्यता परखने के लिए किया गया आयोजन

संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल एवं फेस्ट के आयोजक सचिव आनंद सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की योग्यता परखने के लिए इस फेस्ट का आयोजन किया गया है। प्रथम दिवस क्या शिक्षा का तरीका एक ही होना चाहिए, विषय पर डिबेट का आयोजन किया गया। वहीं छोटे छोटे टॉपिक पर आयोजित टर्न ओवर कोर्ट का आयोजन किया गया। इसमें इवेंट कोऑर्डिनेटर कुमारी अर्शी सिद्दीकी व सिमरन सेठी कुकरेजा की विशेष भूमिका रही। दूसरे दिन इवेंट कोऑर्डिनेटर अरशद अली एवं विकल्प गुड़िया के निर्देशन में “महिला सशक्तिकरण” पर पोस्टर मेकिंग कंपटीशन तथा रितेश कंडारी व पंकज रावत के नेतृत्व में विभिन्न विषयों पर क्विज कंपटीशन का आयोजन हुआ।

16 सितंबर को होगा फेस्ट का समापन

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल, प्राचार्य विधि डॉक्टर आर एन सिंह ,निदेशक प्रशासन पवन कुमार बख्शी, रजिस्टर विशाल शर्मा, सुधीर दुबे, एवं डीन एकेडमिक मनीष अग्रवाल ने मां सरस्वती और संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद गुड़िया जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। समापन 16 सितंबर को होगा।