उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड में ‘अपणि सरकार’ पोर्टल के जरिये बनने वाले प्रमाणपत्रों के साथ उपभोक्ताओं को अन्य सुविधा भी मिलेगी।
आईटीडीए ने वॉट्सऐप के साथ किया करार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली-पानी जैसी सेवाओं के बिल भी WhatsApp नंबर पर मिलेंगे। जिसमें प्रमाण-पत्रों के साथ ही आठ सौ से अधिक सेवाएं आम लोगों को ऑनलाइन माध्यम से प्रदान की जा रही हैं। इसके लिए आईटीडीए ने वॉट्सऐप के साथ करार कर लिया है।
वॉट्सऐप नंबर पर होंगे उपलब्ध
रिपोर्ट्स के मुताबिक आवेदन करने वाले लोगों को कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाता है। अब आईटीडीए ने प्रमाणपत्र आवेदक के वॉट्सऐप नंबर पर भी भेजने की व्यवस्था कर दी है। अब विभाग प्रमाणपत्र यूजर की ओर से दिए गए वॉट्सऐप नंबर पर उपलब्ध करा देंगे। साथ ही लोग आवेदन का स्टेटस भी वॉट्सऐप पर पा सकेंगे।