उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में यहां केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने भारत सरकार से अपील की है। जिसमें उन्होंने सीडीएस स्व.बिपिन रावत को भारत रत्न देने की मांग की है।
देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के बारे में सोचते थे बिपिन रावत-
उन्होंने यह भी कहा कि सीडीएस स्व.बिपिन रावत का उत्तराखंड से खास लगाव था। वह देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के बारे में सोचते थे। बिपिन रावत उत्तराखंड के रहने वाले थे। उनके निधन पर उनके पैतृक गांव पौड़ी जिले के ग्राम पंचायत विरमोली के सैंण गांव में मातम पसरा हुआ है।