उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में राज्य विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है।
नौ जुलाई तक करे आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समर्थ पोर्टल पर आवेदन करने की तिथि आगे बढ़ गई है। शासन की ओर से आवेदन करने के लिए पोर्टल को एक बार फिर खोल दिया गया है। अब आवेदन की तिथि जुलाई तक है। स्नातक प्रवेश में अब छात्र 25 जून से नौ जुलाई के बीच पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। दस जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद 11 से 15 जुलाई तक काउंसलिंग की जाएगी।