उत्तराखंड: इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में डीएसीई योजना के लिए आवेदन शुरू हो गये है। अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।

यह मिलती है सुविधा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित यह डा. आंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (डीएसीई) योजना है। जिसमें डीएसीई योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति (एससी) तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मेधावी छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे गए हैं। इस योजना के माध्यम से एससी और अन्य पिछड़ा वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं को संघ लोक सेवा (यूपीएससी) और पीसीएस की परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। साथ ही प्रवेशित सभी अभ्यर्थियों को भारत सरकार द्वारा 4 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड भी दिया जाता है।

देखें वेबसाइट

योजना की अधिक जानकारी गढ़वाल विवि की वेबसाइट तथा ऑनलाइन आवेदन समर्थ एडमिशन पोर्टल https://hnbguadm.samarth.edu.in/dace/ पर जाकर देखें।