उत्तराखंड: आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्‍थान और आईआईटी रूड़की संयुक्‍त पीएचडी पाठ्यक्रम की करेंगे शुरुवात

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा है कि आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्‍थान और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान- आईआईटी रूड़की शीघ्र ही संयुक्‍त पीएचडी पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। इसके कारण आईआईटी रूड़की के विद्यार्थी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्‍थान की मौजूदा और आगामी सुविधाओं का उपयोग करते हुए परियोजनाएं सम्‍पन्‍न कर सकेंगे।

दोनों संस्‍थानों के बीच सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए

मंत्रालय ने कहा है कि परस्‍पर हित के क्षेत्रों में शैक्षिक सहयोग के लिए दोनों संस्‍थानों के बीच सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं। इस अवसर पर आईआईटी रूड़की के निदेशक प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि इस समझौते का उद्देश्‍य दोनों संस्‍थानों के विद्यार्थियों को एक दूसरे के करीब लाना और परस्‍पर मिलकर वैज्ञानिक तथा इंजीनियरिंग समस्‍याओं के समाधान में सक्षम बनाना है।