उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के टिहरी जनपद के पांच खिलाड़ियों का एशिया कप सॉफ्टबॉल के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है।
इन खिलाड़ियों का चयन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो से सात जून तक थाईलैंड में एशिया कप साॅफ्ट बाॅल की अंडर-23 प्रतियोगिता होगी। जिसमे भारतीय टीम में टिहरी जनपद के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसमें प्रिंस पाल, दक्ष काला, रघुदास, विशु गुप्ता व चंदन शर्मा का चयन हुआ है। चयनित पांचों खिलाड़ी इन दिनों प्रशिक्षण शिविरों में प्रतिभाग कर रहे हैं। एशिया कप की शीर्ष दो टीमें वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करेंगी।