उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: एसडीएस ने जारी की छठी रिपोर्ट, जाने कहाँ कैसा रहा मतदान प्रतिशत

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीसी की छठी रिपोर्ट जारी हो चुकी है। जिसमें एक बार फिर पर्वतीय क्षेत्रों के ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत मैदानी क्षेत्रों से कम दर्ज किया है।

विधानसभा चुनाव को लेकर जारी छठी रिपोर्ट-

राज्य के 9 पर्वतीय जिलों के 34 में से 26 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत राज्य की औसतन 65.37% से कम रहा। एसडीसी फाउंडेशन के विधानसभा चुनाव को लेकर जारी छठी रिपोर्ट ‘उत्तराखंड इलेक्टोरल डाटा एनालिसिस 2022 इलेक्शन’ में यह बात सामने आई है कि यह रिपोर्ट 16 फरवरी को जारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदान की फाइनल रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई है। मतदान प्रतिशत में जो कमी है उसकी सबसे बड़ी वजह पलायन है। एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने कहा कि उनकी संस्था ने उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को सिटीजन इंगेजमेंट, वोटर अवेयरनेस, पलायन, महिला सशक्तिकरण और डेमोग्राफिक चेंज के आईने से समझाने का प्रयास किया है।

काशीपुर में हुआ बेहतर मतदान-

रिपोर्ट के मुताबिक इस बार उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में 65.37% पोलिंग हुई है। यहां लगभग 2017 में हुई पोलिंग के बराबर ही है। खास बात यह है कि राज्य के औसतन मतदान प्रतिशत की तुलना में राज्य के 76 प्रतिशत पहाड़ी विधानसभा क्षेत्रों में कम पोलिंग हुई है। अन्य पर्वतीय जिलों की तुलना में काशीपुर में बेहतर मतदान हुआ है।