उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली में विश्वस्तरीय हिमक्रीड़ा केन्द्र औली में औली विंटर कार्निवल 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
औली विंटर कार्निवल 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को औली में भारतीय खेल प्राधिकरण के सौजन्य से विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के दो दिवसीय औली विंटर कार्निवल का शानदार आगाज हुआ है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अथिति पर्वतरोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के आईजी एएस रावत की उपस्थिति मे प्रतिभागियों ने फिट रहने व समाज को फिट रखने की शपथ ली। साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्र औली से फिट इंडिया का सन्देश जन-जन तक पहुंचाने के लिए योग शिक्षक प्रदीप भट्ट योगाभ्यास कराया। इसके अलावा औली विंटर कार्निवल के पहले दिन मैराथन, हौर्स राइडिंग, स्कीइंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हुए। जिसके बाद विभिन्न स्पर्धाओं मे विजेता रहे प्रतिभागियों को मुख्य अथिति ने मैडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।