उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में दून पुस्तकालय व शोध केंद्र में पुस्तक का लोकार्पण किया गया।
पुस्तक का लोकार्पण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल सोमवार की शाम लेखक और शिक्षाविद देवेश जोशी की पुस्तक ‘गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध’ का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड शासन की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी रहीं। उन्होंने पुस्तक को क्षेत्र की समृद्ध सैन्य परंपरा का ऐतिहासिक परिदृश्य बताते हुए लेखक के छह वर्षों के गहन शोध की प्रशंसा की।