उत्तराखंड: प्रदेश में एम्स की तर्ज पर खुलेगा आयुर्वेद संस्थान, रिसर्च को मिलेगा बढ़ावा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब एम्स की तर्ज पर आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एआईआईए) खोला जाएगा।

मिलेगी यह सुविधाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि इसकी अपार संभावनाएं बनेंगी। उत्तराखंड में बनने वाले आयुर्वेद के आल इंडिया इंस्टीट्यूट में दिल्ली एआईआईए की तर्ज पर बीएएमएस, एमडी कोर्स के साथ ही पीएचडी की सुविधा मिलेगी। साथ ही यहां पर 200 बेड तक का अस्पताल बनेगा और उसमें आयुर्वेद की 20 अलग अलग विधाओं के उपचार की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सरकार की ओर से इसके लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही इस संस्थान की स्थापना के बाद राज्य में आयुर्वेद के इलाज और रिसर्च को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।