उत्तराखंड: अपने धाम चले बाबा केदार, आज दूसरे पड़ाव के लिए डोली का प्रस्थान, उमड़ा आस्था का सैलाब

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगामी 10 मई से आगाज होने वाला है। चारधाम यात्रा को  लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है।

चल विग्रह उत्सव डोली की हुई भव्य आरती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। इससे पहले सोमवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली ने सेना की बैंड धुनों, पारंपरिक वाद्य यंत्रों और भक्तों के जयकारों के साथ शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अपने धाम के लिए प्रस्थान किया। सोमवार रात बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम किया।

आज फाटा में होगा चल विग्रह उत्सव डोली का रात्रि विश्राम

आज मंगलवार को प्रात: विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास के लिए दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान किया। मंगलवार सुबह 8.45 बजे देवडोली गुप्तकाशी से प्रस्थान हुई। बताया कि भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी से रवाना होकर नाला, नारायणकोटि, मैखण्डा यात्रा पड़ावों पर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए फाटा पहुंचेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के जयकारे लगा रहे थे और चल विग्रह उत्सव डोली के साथ चल रहे थे। आज चल विग्रह उत्सव डोली का रात्रि विश्राम अपने दूसरे पड़ाव फाटा में होगा।

कल यह रहेगा रात्रि प्रवास

08 मई को शेरसी, बड़ासू, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग होते हुए रात्रि प्रवास के लिए गौरी माता मन्दिर गौरीकुंड पहुंचेगी और 09 मई को गौरीकुंड से रवाना होकर जंगलचट्टी, भीमबली लिनचोली, बैस कैंप होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

10 मई को खुलेंगे कपाट

दस 10 मई को प्रातः 7 बजे वृष लग्न में भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जाएंगे। 10 मई को भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोले जाएंगे। इसके बाद 10 मई को ही गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। बाद में 12 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुल जाएंगे।