उत्तराखंड: बाबा श्री विश्वनाथ जगदीशीला 25वीं डोली रथयात्रा का इस दिन से आगाज, राज्यभर में करेगी भ्रमण

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बाबा श्री विश्वनाथ जगदीशीला 25वीं डोली रथयात्रा निकलेगी।

बाबा श्री विश्वनाथ जगदीशीला 25वीं डोली रथयात्रा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रथयात्रा 16 मई से 16 जून तक राज्यभर में भ्रमण करेगी। इस संबंध में बताया कि डोली का मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति कायम रखना व देव संस्कृति को निरंतर जारी रखना है। इस बार डोली रथयात्रा के लिए 75 नए धार्मिक स्थान समेत कुल 325 स्थानों को चिह्नित किया गया है।

यह रहेगा पूरा कार्यक्रम

जिसमें टिहरी के विशोन पर्वत से डोली 15 मई को ऋषिकेश के नेपाली फार्म पहुंचेगी। यहां से 16 मई डोली यात्रा शुरू होगी। इसके बाद हरिपुल कला हरिद्वार, मधुबन आश्रम कैलाशगेट टिहरी, मां नंदा विहार नवादा, पुरोला, मट्टी गांव गांजणा कठूड़ उत्तरकाशी, कमलेश्वर महादेव श्रीनगर गढ़वाल, श्री घंटाकर्ण मंदिर लोस्तु टिहरी, श्री रघुनाथ मंदिर गौचर, मां चंडिका देवी मंदिर नंदप्रयाग, जोशीमठ, मलारी, श्री विशेश्वर मंदिर बछुआ बाण चमोली, रानीखेत अल्मोड़ा, डोल आश्रम, लोहाघाट चंपावत, डीडीहाट, सत्यूगांव अल्मोड़ा, पस्तौत नैनीताल, सत्यनारायण मंदिर हल्द्वानी, शैल भवन रुद्रपुर, कोटद्वार, पैठाणी, जखोली, ग्यारहगांव, विशोन पर्वत के बाद 16 जून को गंगा दशहरा पर स्नान कराया जाएगा।