उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के निवासी व बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन अपने शानदार प्रदर्शन से पदक जीता है।
लक्ष्य सेन ने जीता पदक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेंजेन चाइना में किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपिनशिप आयोजित हुई। यह प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित की गई। जिसमें लक्ष्य सेन ने कांस्य पदक जीता है। प्रतियोगिता में विश्व भर से श्रेष्ठ आठ खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि लक्ष्य सेन की वर्तमान विश्व रैंक 12 है। उन्होंने तीसरे स्थान के लिए फ्रांस के एलेक्स लीनियर को सीधे सेटों में 21-19, 21-11 के अंतर से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने होंगकोंग चाइना के ऐंगस नग लोंग को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया था। सेमीफाइनल में लक्ष्य को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य सेन के कांस्य पदक जीतने पर खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।