उत्तराखंड: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति प्रसाद की गुणवत्ता पर रखेगी सख्त सतर्क, बालाजी मंदिर के प्रसाद मे मिले जानवरों की चर्बी प्रकरण के बाद फैसला

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। देश दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को आते है।

प्रसाद की शुद्धता व गुणवत्ता का रखा जाएगा खास ध्यान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के अलावा बीकेटीसी के अधीनस्थ सभी मंदिरों में प्रसाद की गुणवत्ता पर नजर रखी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक भोग प्रसाद व्यवस्था की शुद्धता बने रहे इसके लिए समय-समय पर मंदिरों में लगने वाले भोग व प्रसाद की गुणवत्ता पर सतर्क नजर रखी जाएगी। दरअसल विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मछली के तेल व जानवरों की चर्बी प्रकरण के बाद श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने स्वच्छता को लेकर सर्तकता बरतनी शुरू कर दी है।