उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। देश दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को आते है।
प्रसाद की शुद्धता व गुणवत्ता का रखा जाएगा खास ध्यान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के अलावा बीकेटीसी के अधीनस्थ सभी मंदिरों में प्रसाद की गुणवत्ता पर नजर रखी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक भोग प्रसाद व्यवस्था की शुद्धता बने रहे इसके लिए समय-समय पर मंदिरों में लगने वाले भोग व प्रसाद की गुणवत्ता पर सतर्क नजर रखी जाएगी। दरअसल विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मछली के तेल व जानवरों की चर्बी प्रकरण के बाद श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने स्वच्छता को लेकर सर्तकता बरतनी शुरू कर दी है।