उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के स्कूली बच्चों के बैग का बोझ कम होगा। जो अब पब्लिक से लेकर प्राइवेट स्कूल में शुरू होगी।
हफ्ते में एक दिन बैग-फ्री डे करने का फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजुकेशन डिपॉर्टमेन्ट ने बताया है कि नए एजुकेशन सेशन से प्रदेश के सभी सरकारी से लेकर प्राइवेट स्कूलों में हफ्ते में एक दिन बैग-फ्री डे करने का फैसला लिया है। इसके लिए अप्रैल से शुरू हो रहे नए सेशन में विद्यार्थियों के लिए बैग फ्री डे से लेकर बैग वेट कम करने पर एजुकेशन डिपॉर्टमेन्ट काम कर रहा है। बताया है कि वहीं 6 से 8 कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 4 किलो तो 9 से 12 कक्षा तक के विद्यार्थियों के स्कूल बैग का वजन 3.5 से 5 किलो तक हो सकता है।