उत्तराखंड: बागेश्वर निवासी फालोवर की बिगड़ी तबीयत, मौत

बागेश्वर निवासी फालोवर की तबीयत बिगड़ने पर मौत हो‌ गयी। जो 9वीं वाहिनी पीएसी में तैनात थे।

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले गए परिजन

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर के कपकोट निवासी खेम सिंह (57) 1986 से 9वीं वाहिनी पीएसी में फालोवर थे। वहीं शनिवार देर रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जिस पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम में बीमारी और हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। रविवार को परिवार को शव सौंपा गया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।