उत्तराखंड: सड़क हादसे में गौवंशीय पशु की मौत से बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गौवंशीय पशु की मौत के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझाकर गौवंशीय पशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसे की सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जमकर किया हंगामा

बुधवार की सुबह रामलीला मैदान के सामने दो गौवंश पशुओं को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे एक गौवंशीय पशु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा पशु घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत किया।

नगर निगम द्वारा नहीं किया जा रहा है गौशाला का निर्माण -बजरंग दल

जिसके बाद गौवंशीय पशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल पशु को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगर निगम गौशाला का निर्माण नहीं करवा रहा है। साथ ही कभी भी किसी गौवंश पशु की सड़क हादसे में मौत होती है, तो नगर निगम को सूचना देने के बाद भी उनकी गाड़ी या जेसीबी की मदद नहीं मिलती है। जिसके चलते उनको ही अपने खर्चे पर शव का अंतिम संस्कार करना पड़ता है। जिसके चलते उनको आए दिन भारी दिक्कतें होती है।

मौजूद रहे

इस दौरान राजीव परनामी, सपन कुमार, अरुण प्रजापति, अमन कुमार, उमेश प्रजापति, हितेश प्रजापति, लवी तोमर, हरिशंकर, आशीष शर्मा, निखिल शर्मा समेत आदि बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।