उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आज और कल रविवार को बैंक खुले रहेंगे। इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है।
आदेश जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव होने हैं। 23 दिसंबर को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके अलावा 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करने की तिथि है। जिसके चलते प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने में कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। जिसमें अपने-अपने क्षेत्रों में एसबीआई बैंक खुले रखने के लिए कहा गया है।