उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में बार एसोसिएशन के संस्थापक प्रथम अध्यक्ष व भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की स्मृति में 22 वां उत्तराखंड बार एसोसिएशन क्रिकेट चैंपियनिशप का आयोजन किया जाएगा।
क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आयोजन 21 दिसंबर से शुरू होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि एसोसिएशन के संस्थापक प्रथम अध्यक्ष व भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की स्मृति में क्रिकेट चैंपियनिशप का आयोजन होगा। यह टूर्नामेंट 21 से 31 दिसंबर के मध्य खेला जाएगा। इसमें राज्य के अधिवक्ताओं की 58 टीम प्रतिभाग करेंगी। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ मोहल्ला कटोराताल स्थित छावनी क्रिकेट खेल मैदान में होगा। वहीं फाइनल मुकाबला 31 दिसंबर को शेमफोर्ड एकेडमी में खेला जाएगा। विजेता टीम को एक लाख और रनरअप को पचास हजार रुपये नकद व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा।