उत्तराखंड: कोर्ट में झूठी गवाही देने से मना करने पर की मारपीट, दुष्कर्म का किया प्रयास, मुकदमा दर्ज


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर काशीपुर से सामने आई है। यहां कोर्ट में झूठी गवाही देने से मना करने पर पति के मामा ने महिला के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया। इसके बाद आरोपी चेहरे पर तेजाब फेंकने व जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

जाने पूरा मामला-

कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम भीमनगर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें कहा कि वह वर्तमान में रामनगर रोड स्थित एक कॉलोनी में रहती है। उसका विवाह 12 अगस्त 2018 को सक्षम चौधरी पुत्र सतेन्द्र चौधरी निवासी ढकिया कण्डेश्वरी के साथ हुआ। विपुल कुमार पुत्र कटार सिंह निवासी गंगापुर गोसाई थाना काशीपर उसके पति सक्षम चौधरी का मामा है। पीड़िता ने बताया कि विपुल पर कई मुकदमे चल रहे है। आरोप है कि वह मानसिक दबाव बनाकर कई बार लाखों रुपये ऐठ चुके है। 26 मार्च को करीब 2 बजे वह अपने घर पर बच्चे के साथ थी। तभी विपुल कुमार उसके घर आया और कहने लगा कि कुछ मुकदमों में प्रताप चौधरी के विरूध झठी गवाही देनी है। जहां मना करने पर उसने मारपीट की और छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोप है कि वह घर में रखे बीस हजार रूपये छीनकर ले गया। चेहरे पर तेजाब और जान से मारने की धमकी देकर चला गया।

मुकदमा दर्ज-

पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 354, 323, 452, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।