उत्तराखंड:  शादी में जाने के दौरान परिवार पर मधुमक्खियों ने किया हमला, ढाई वर्षीय मासूम की मौत

यहां शादी में जाने के दौरान एक परिवार पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिसमें ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा मासूम अपने माता पिता और चचेरे भाई के साथ मामा की शादी में जा रहा था इसी दौरान मधुमक्खियों ने बच्चे समेत सब पर हमला कर दिया जिसमें मासूम के माता पिता छः माह की बेटी को लेकर बच निकले लेकिन ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है ।

अस्पताल में इलाज के बाद उसने मासूम के बारे में

बताया

प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर (चंपावत) का गणेश राम का परिवार जंगल के रास्ते पड़ोस के गांव अपने साले की शादी में जा रहे थे। रास्ते में अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। गणेश राम और उसकी पत्नी पार्वती छह महीने की बेटी को लेकर किसी तरह बच निकले लेकिन 19 साल का भतीजा मनोज उनके ढाई साल के बेटे कार्तिक को लेकर भाग रहा था, तो मधुमक्खियों के हमले से बेहोश हो गया। उप जिला अस्पताल में इलाज के बाद उसने मासूम कार्तिक के बारे में बताया।

कार्तिक की छह माह की छोटी बहन

जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को कार्तिक एक खाई में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गांव में पसरा मातम

कार्तिक की छह माह की छोटी बहन है। उसके पिता गणेश राम खेती-किसानी करते हैं जबकि मां पार्वती गृहिणी हैं।वहीं मामा की शादी में जा रहे मासूम कार्तिक की मधुमक्खियों के हमले से गांव में मातम पसरा हुआ है। लाडले की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।