उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून से चोरी की अनोखी घटना सामने आई है। देहरादून में एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
घर से सोने के जेवर चोरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते नौ दिसंबर को एक महिला और पुरुष किरायेदार का मकान ढूंढते हुए प्रेमनगर स्थित सुद्धोवाला में गीता देवी के मकान में पहुंचे। दोनों ने खुद को दंपती बताया और कहा कि अभी हाल में उनकी शादी हुई है। गीता देवी के पति फौज में हैं। उन्होंने दंपती को किराये पर कमरा दे दिया। इस दौरान उन्होंने दंपती से सत्यापन करवाने के लिए दस्तावेज मांगे। दंपती ने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में सामान लेकर आएंगे और दस्तावेज दे देंगे। वहीं 12 दिसंबर को गीता देवी किसी काम से बाहर गई थीं। जब वह घर लौटी तो देखा कि उनके कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है। कमरे में दंपती नहीं था। घर से उनके सोने की तीन अंगूठी, कान की चार बालियां, तीन जोड़ी चांदी की पायल, चार जोड़ी बिछिया, सोने की तीन चेन, सोने के दो कुंडल, सोने की लौंग और 15 हजार रुपये गायब थे।
तलाश जारी
जिसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। दोनों की तलाश जारी है।