उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून से ठगी का मामला सामने आया है।
साइबर ठगों का बढ़ता जाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज कुमार निवासी डांडा लंखोंड ने तहरीर दी। जिसमे बताया कि 06 मार्च को उनको फेसबुक पर उनके दोस्त नवीन सिंह राणा की फेंड रिक्वेस्ट आई थी। जिसमे फोटो भी लगी थी। जिसे युवक ने एक्सेप्ट कर लिया। जिसके बाद उसने कहा कि उसे रुपयों की सख्त जरूरत है, उसके खाते से रुपये ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं। पंकज ने एजेंट के बताए गए खोते में 01 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। ऐसा करके ठग ने उससे एक लाख रुपये की ठगी कर ली। रुपये देने के बाद जब पीड़ित ने दोस्त को फोन किया तो उसे साइबर ठगी का पता चला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।