उत्तराखंड: सावधान: साइबर ठगों का बढ़ता जाल, सेना में नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ कर रहें फ्राॅड

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पिथौरागढ में पुलिस ने ठगी के शिकार पीड़ित को‌ रूपये वापस कराएं।

50 हजार की ठगी की

मिली जानकारी के अनुसार पिछले महीने 24 जनवरी को डीडीहाट कोतवाली में दी तहरीर में महिला ने कहा कि एक व्यक्ति ने फेसबुक के जरिए जान पहचान बनाकर उसके बेटे को फौज में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी की। जिसके बाद तहरीर के आधार पर कोतवाली डीडीहाट में धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

वापस किए रूपये

इस मामले में पुलिस ने ठगी के आरोपी का साइबर सेल की मदद से पता लगाया। जिसमें आरोपी प्रकाश उनियाल निवासी टिहरी गढ़वाल को हिरासत में लेकर धारा 41क सीआरपीसी का नोटिस दिया। ठग ने महिला के खाते में रुपये वापस कर दिए हैं।