उत्तराखंड: ऐसे कॉल्स से सावधान, क्रेडिट कार्ड चालू करने के नाम पर ठग ने उड़ाई 77 हजार से अधिक की धनराशि

क्रेडिट कार्ड चालू करने के लिए साइबर ठग ने ओटीपी पूछकर एक व्यक्ति के खाते से 77,286 रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

जानें पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खबर काशीपुर से है। ग्राम बांसखेड़ा खुर्द निवासी कश्मीर सिंह पुत्र रामस्वरूप ने आईटीआई पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें उसने कहा कि उसका भारतीय स्टेट बैंक शाखा में खाता है खाते पर क्रेडिट कार्ड भी जारी कराया है।  27 दिसंबर 2022 को उसके मोबाइल पर फोन आया और बताया गया कि उसका कार्ड ब्लॉक हो चुका है। पुनः चालू करने के लिए फोनकर्ता द्वारा क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी व ओटीपी मांगा। इसके बाद 48,864 रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया गया। इसके बाद 28 दिसंबर 2022 को पुनः ओटीपी मांगकर 14,211 रुपये का दो बार ट्रांजेक्शन किया गया । इस प्रकार उसके खाते से 77,286 रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया गया।

तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जब पीड़ित को शक हुआ तो कस्टमर केयर पर उसने बात की। तो उसे बताया गया कि उसके खाते से 77,286 की ट्रांजेक्शन की जा चुकी है। इसके बाद कार्ड ब्लॉक करवा दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।