उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन में बड़ा बदलाव, एक क्लिक में पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अप्रैल माह से शुरू होने वाली है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं।

रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

इसी बीच ऑनलाइन और‌ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन से जुड़ा अपडेट है। रजिस्ट्रेशन को लेकर उत्तराखंड सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। जिसमे इस बार चारधाम यात्रा के लिए आधार प्रमाणित ऑफलाइन पंजीकरण के दौरान वन टाइम पासवार्ड (ओटीपी) अनिवार्य नहीं होगा। इसके लिए तीर्थयात्रियों के दल कोई भी सदस्य सभी का पंजीकरण करा सकेगा। वहीं 28 अप्रैल से पंजीकरण केंद्र शुरू होंगे।