उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, कहा- तैयार हुआ समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट, नए साल पर करेंगे लागू

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता पर बड़ा ऐलान किया है।

सीएम ने कहीं यह बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए जो कमेटी गठित की गयी थी, उसने अपना कार्य पूरा कर लिया है। जिसे नए साल में लागू किया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि नए साल में उत्‍तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू करने की तैयारी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है। नये साल पर जल्द ही कमेटी सरकार को ड्राफ्ट सौंप देगी। जिसके बाद उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा। इसके साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला भारत का पहला राज्य उत्तराखंड होगा।