उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और कार्मिकों के लिए जरूरी खबर है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिए निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और कार्मिकों के लिए बायोमैट्रिक हाजिरी अब अनिवार्य हो गई है। राज्य के प्रत्येक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर, नर्सिंग अधिकारी, फार्मासिस्ट, मेडिकल स्टॉफ समेत सभी कार्मिकों के लिए बायोमैट्रिक हाजिरी अनिवार्य की गई है।इसी हाजिरी के आधार पर वेतन जारी किया जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बीते शुक्रवार को इसके निर्देश दिए है। साथ ही कहा कि मरीजों के उपचार और स्वास्थ्य देखभाल में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।