उत्तराखंड: भाजपा ने शुभम पवार का गीत ‘मोदी की गारंटी’ किया लांच

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ‘मोदी की गारंटी’ गाने को लॉन्च किया है।

‘मोदी की गारंटी’ गाना लांच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाने को शुभम पवार ने अपनी आवाज दी है। शुभम पवार उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं। शुभम ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी के समर्थन में इस गानें में अपनी आवाज दी है। गीत में ऑडियो के साथ-साथ वीडियो को भी शामिल किया गया है। इस गाने के बोल ‘मोदी की गारंटी, खुशहाल उत्तराखंड नमो-नमो मोदी, तुम सबकी पसंद’ हैं। इस गाने के जरिए मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान उत्तराखंड में किए गए विकास कार्यों का ब्योरा बताया गया है।