उत्तराखंड: भाजपा विधायक का भाई 40 कारतूस के साथ गिरफ्तार, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड  में एक मामला सामने आया है। यहां बीते शुक्रवार को भारत-नेपाल बार्डर पर बनबसा में एसएसबी की चेकिंग के दौरान 40 कारतूस के साथ दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा।

40 कारतूस बरामद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दनपो, अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र पुत्र शेर राम और भतरौजखान, थाना बेतालघाट, नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल पुत्र चंद्रदत्त नैनवाल को गिरफ्तार किया गया। एसएसबी ने दोनों को जब्त किए गए सामान के साथ बनबसा थाने के सुपुर्द कर दिया। जिसमें एक व्यक्ति भाजपा विधायक का भाई बताया गया है।

कांग्रेस ने लगाए आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा भारत-नेपाल बार्डर पर बनबसा में एसएसबी की चेकिंग के दौरान 40 कारतूस के साथ पकड़े गए भाजपा विधायक के भाई को बचाने के लिए भाजपा सरकार दून से लेकर दिल्ली तक सक्रिय हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे मामले में नजर बनाए हुए है, यदि जरूरत पड़ी तो मामले में राजभवन से हस्तक्षेप की मांग की जाएगी। इसके अलावा उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया है कि पुलिस और प्रशासन भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी में पकड़े गए रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल व उनके ड्राइवर दिनेश चंद्र को बचाने का प्रयास कर रही है।