उत्तराखंड: बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस अंतर्राज्यीय प्रतियोगिता का आयोजन, सैंकड़ों संख्या में पंहुचे प्रतियोगी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन की अंतर्राज्यीय प्रतियोगिता आयोजित हुई।

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

जिसमें प्रत्येक राज्य से सैकड़ों प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतियोगिता में मिस्टर ऋषिकेश के रूप में विशाल सिंह प्रथम आए। वहीं दूसरे स्थान पर सफीक अली व तीसरे स्थान पर अर्जुन हांडा ने जगह बनाई। इसके बाद मैन फिजिक में शारीरिक सुडोलता की प्रतियोगिता में कुणाल ने प्रथम स्थान और चंदन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। क्लासिक फिजिक में सेमवाल फिटनेस वर्ल्ड जिम के रोहित पन्त प्रथम स्थान पर और शंकर कश्यप दूसरे स्थान पर और देवाशीष पांडे तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा वूमेन फिजिक्स में शारीरिक सुडोलता में देहरादून की पूजा पयाल जीती। मिस्टर उत्तराखंड में सेना में कार्यरत रुड़की के विकास यादव ने ट्राफी जीती। वही मिस्टर हिमालय जिसमें 51000 की नगद पुरस्कार राशि और सबसे बड़ी ट्रॉफी रखी गई थी। यह पुरस्कार बरेली के देवेंद्र पाल गंगवार ने जीता। दूसरे स्थान पर सानिया बिष्ट देहरादून और तीसरे स्थान पर विकास यादव रहे।