उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूड़की से जुड़ी खबर है। यहां मलबे में दबने से 06 मजदूरों की मौत हो गई।
06 मजदूरों की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा मंगलौर कोतवाल क्षेत्र का है, जहां पर ईंट भट्टे की दीवार गिरने से 06 मजदूरों की मौत हो गई। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए। इस दौरान छह मजदूरों के शव निकाले गए, जबकि दस घायल हैं। मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। वहीं मृतक के परिजनों को ईंट भट्ठा मालिक की ओर से साढ़े तीन-तीन लाख और मुख्यमंत्री की ओर से ढाई-ढाई लाख की धनराशि मुआवजे के रूप में देने की घोषणा की गई है।