उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आज सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई।
सीएम धामी की कैबिनेट बैठक सम्पन्न
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के सभागार में सुबह 11 बजे से कैबिनेट बैठक शुरू हुई।
लिए यह अहम फैसले
पर्यटन विभाग के तहत होटल मैनेजमेंट की नियमावली को मंजूरी दी।
काशीपुर में गढ़ी नेगी क्षेत्र नगर पंचायत का दिया गया दर्जा।
उच्च शिक्षा विभाग के तहत जो छात्र पीएचडी करते है उन्हें किसी मद से छात्रवृति नही मिलती है उन्हें 5 हजार रुपये महीने सरकार देगी।
शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती के मानक को प्राथमिक शिक्षक के लिए बदल गया। अब बीएड की जगह डीएलएड ही मान्य होगा।
स्वास्थ्य विभाग के तहत अटल आयुष्मान योजना के तहत डायलिस में शतप्रतिशत प्रतिपूर्ती होगी।अब तक 50 प्रतशित पूर्ति होती थी।
सेवायोजन विभाग के तहत 630 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को डॉलर एक्सचेंज को मंजूरी दी गई है।
ऊर्जा विभाग के तहत लखवाड़ बांध योजना को लेकर कई बिंदुओं को मंजूरी दी गई है।
उत्तरराखंड सेवा क्षेत्र के तहत जो उघोग लगते है,वह यूबीडीआई के तहत संचालित होंगी।
हैली दर्शन के लिए कैलाश क्षेत्र में मंजूरी दी गई है।
हर्रवाला में कैंसर अस्पताल और हरिद्वार मातृ शिशु अस्पतला को पीपीपी मोड पर चलाने को मंजूरी दी गई है।