उत्तराखंड ब्रेकिंग: यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड,पास हो गया UCC बिल

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड विधानसभा में लंबी चर्चा के बाद बुधवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) बिल को बहुमत से पारित कर दिया गया है। उत्तराखंड में बीजेपी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर दिया है। मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी बिल को पेश किया था और फिर इसपर चर्चा शुरू हुई। इसके साथ ही यह कानून बनने के बाद उत्तराखंड आजादी के बाद यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

होगा यह जरूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धामी सरकार ने यूसीसी विधेयक को विधानसभा में पेश किया। जिसे आज ही पास कराया गया है। इसके बाद विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद ये कानून के तौर पर लागू हो जाएगा। यह विधेयक विवाह, तलाक और उत्तराधिकार जैसे क्षेत्रों में बड़ा बदलाव करेगा। इसके साथ ही विधेयक धर्म के आधार पर भेदभाव को समाप्त करेगा। इसके अलावा विरासत के मामलों में महिलाओं को समान अधिकार मिलेंगे।