उत्तराखंड: गंगोत्री हाईवे पर होगा पुल निर्माण, केंद्र सरकार से मिली बीआरओ को अनुमति

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर पुल का जल्द निर्माण होगा।

जल्द ही शुरू होगी पुल निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंगोत्री हाईवे पर स्वारीगाड़ पर पुल निर्माण के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय केंद्र सरकार से बीआरओ को अनुमति मिल गई है। जिसके बाद बीआरओ जल्द ही स्वारीगाड़ में 85 मीटर लंबे स्पान के डबल लेन स्टील गार्डर पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू करेगा। बताया कि पुल निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।