उत्तराखंड: भाई ने रिश्ते को किया शर्मसार, 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा

राज्य में निरंतर अपराधों  की संख्या बढ़ते जा रही है  । अब मामला देहरादून से आया है जहां एक युवक ने अपनी रिश्ते की बहन के साथ दुष्कर्म किया । इस बात का खुलासा तब हुआ जब पता चला की किशोरी 7 माह की गर्भवती है ।

ऐसे हुआ खुलासा

घटना देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र की है । एक महिला ने पुलिस को बताया कि रविवार को उसकी बेटी को अचानक पेट में दर्द हुआ । और जब वह उसे अस्पताल लेकर गयी तो पता लगा की बेटी 7 माह की गर्भवती है । इसके बाद जब किशोरी से पूछा गया तो उसने बताया कि वह लंबे समय से उसके साथ गलत काम करता आ रहा है। बीच में जब उसे तकलीफ हुई तो उसने युवक से कहा, लेकिन उसने मां-बाप को जान से मारने की धमकी दी। जिससे वह डर गई ।

जल्द ही गिरफ्त में होगा आरोपी

जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।