उत्तराखंड: एक कैफे में घुसा सांड, महिला पर किया हमला, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के नैनीताल से जुड़ी एक खबर सामने आई है। यहां नैनीताल में नौकुचियाताल के एक कैफे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

कैफे में घुसा सांड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वायरल वीडियो में सांड कैफे में घुसता है। इसके बाद वह गेट के बीचों- बीच आ कर खड़ा हो गया। तभी महिला बाहर निकलने की कोशिश करने लगी तो उसके ऊपर उसने हल्का हमला कर दिया। हालांकि महिला किसी तरह से कैफे से बाहर निकल गयी। महिला को चोटें नहीं आई है। 1 जुलाई की यह घटना बताई जा रही है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।