उत्तराखंड: यहां श्रमिकों को लेकर फैक्ट्री जा रही बस पलटी, चालक की मौत, 36 श्रमिक घायल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। सड़क हादसों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती हुई दिखाई दे रही है। यहां ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में रामनगर से एसपीएनजी फैक्ट्री आ रही श्रमिकों से भरी बस केलामोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 36 श्रमिक घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल से निजी अस्पतालों में रेफर किया गया है।

हादसे में चालक की मौके पर मौत

शुक्रवार को सुबह आठ बजे एक बस रामनगर से श्रमिकों को लेकर ग्राम रामपुरा स्थित एसपीएनजी आ रही थी। इसमें रामनगर और काशीपुर क्षेत्र के श्रमिक सवार थे। केलामोड़ के पास बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बस चालक सैनिक कालोनी काशीपुर निवासी शनिदेव 30 पुत्र शंकर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य श्रमिक घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार यूसुफ अली ने पुलिस की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें रेफर किया गया है।

घायलों की सूची

घायलों में ग्राम प्रतापपुर निवासी रुकसाना, चिलकिया रामनगर निवासी बसंती व मीना, ग्राम सक्खनपुर निवासी मीना,हलदुवा निवासी पूजा, हिम्मतपुर निवासी शन्नो, पीरूमदारा निवासी सतेंद्र व अर्चना, प्रेम सिंह, सुनीता, चंद्रपाल, टांडा निवासी भगवती, रामनगर निवासी पुष्पा व सुनीता आदि घायल हैं।