उत्तराखंड: यात्रियों से भरी बस पलटी, ओवरटेक करने के चलते हुआ हादसा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में ओवरटेक करने के चक्कर में एक बस पलट गई। यह बस यात्रियों से भरी हुई थी।

दो यात्रियों की हालत गंभीर-

जानकारी के अनुसार यह बस यात्रियों को लेकर हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र से गुजर रही थी। तभी अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चलते बस ​अनियंत्रित हो गई और पलट गई। जिसमें बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।