उत्तराखंड: धूमधाम से मनाया गया बटर फेस्टिवल, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण व पर्यटक

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धूमधाम के साथ अंढूड़ी उत्सव (बटर फेस्टिवल) मनाया गया। शुक्रवार को यह उत्सव मनाया गया।

फेस्टिवल में देवभूमि की संस्कृति और विरासत की दिखी झलक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरकाशी में समुद्रतल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में इस उत्सव की धूम रहीं इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व पर्यटक ढोल-दमाऊं आदि पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप और लोक गीतों पर जमकर झूमे।

उच्च हिमालयी क्षेत्र के दयारा बुग्याल में हर साल बटर फेस्टिवल का होता है आयोजन

उत्सव की शुरूआत में सोमेश्वर देवता की डोली की पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के बाद मटकी फोड़ कार्यक्रम के लिए मक्खन और मठ्ठे को सबसे पहले देव डोली के समक्ष रखा गया। कृष्ण के स्वरूप ने मटकी तोड़ कर दूध-मक्कन व मठ्ठे की होली की शुरूआत की गई। इसके बाद लोगों ने पिचकारियों से हवा में उछलती मठ्ठे की धार और एक-दूसरे के गालों पर मक्खन लगाकर जमकर होली खेली।