उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन छह अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को कैबिनेट बैठक आयोजित हुई।

कैबिनेट बैठक का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में राज्य के विकास से संबंधित छह महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इन प्रस्तावों में कृषि, पर्यावरण संरक्षण, खनन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण और उच्च शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले शामिल हैं।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

📌📌कृषि विभाग के तहत जैव विविधता की नियमावली को मंजूरी
📌📌परिषद के दो केंद्रों में पहले से सृजित 46 पदों के संचालन के लिए नियमावली को मंजूरी दे दी गई।
📌📌औद्योगिक विकास में खनन के तहत बागेश्वर में 18 पदों को मंजूरी
📌📌सिंचाई विभाग के तहत आसन बैराज में आसन बैराज से भट्टा फॉल को फलडिंग जोन को मंजूरी। जिसमे आसन बैराज की दोनों ओर के क्षेत्र को ‘वेटलैंड जोन’ के रूप में घोषित करने को मंजूरी।
📌📌पांच निर्माण कार्य आसन बैराज नदी पर किए गए मंजूर
📌📌रिस्पना नदी में भी एलिवेटेड रोड़ के होने काम
पीडब्ल्यूडी के 5 गेस्ट हॉउस को पीपीपी मोड़ पर दिए जाने का मंजूरी
📌📌ऋषिकेश, हल्द्वानी,नैनीताल एवं अन्य दो गेस्ट हाउस को पीपीपी मोड़ पर दिए जाने को मंजूरी
📌📌महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आबकारी से जो 1 प्रतिशत सेस मिलता है उसको कैसे खर्च किया जाएगा,कैबिनेट ने नियमावली को दी मंजूरी
📌📌पैरामेडिकल कोर्स में काउंसिल बनाने को दी गई मंजूरी
📌📌स्नातक पाठ्यक्रम सहित कई निर्णय को लेने के लिए काउंसिल करेगी काम