उत्तराखंड: प्रदेश में फिट उत्तराखंड अभियान को लेकर मुहिम, सीएम ने जनता से स्वस्थ रहने के साथ की यह अपील

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में फिट उत्तराखंड को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।

फिट उत्तराखंड अभियान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय पहले अपने रेडियो कार्यक्रम के मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया के अभियान का जिक्र किया था। जिस पर उत्तराखंड में इसे धरातल पर उतारने की तैयारी तेज हो गई है। जिसमे राज्य सरकार ने सबसे पहले, शैक्षणिक संस्थानों पर फोकस किया है। फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत विद्यालयी शिक्षा विभाग छह ईट राइट किचन का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इस प्रस्ताव को जल्द ही केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

की यह अपील

इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वस्थ रहने का आह्वान किया है। कहा है कि इसके लिए सभी लोग संतुलित आहार पर ध्यान देना शुरू करें। साथ ही अपील की है कि वह इस अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।