उत्तराखंड: कार चालक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर मौत

उत्तराखंड जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक को कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

कार चालक ने गलत दिशा में गाड़ी चलाते हुए बाइक को मारी टक्कर

जनपद रामपुर थाना स्वार के ग्राम रहमतगंज निवासी रवि कश्यप (22) पुत्र धर्मपाल सिंह गुरुवार की शाम करीब छह बजे व्रत का सामान लेने के लिए काशीपुर आ रहा था। हाईवे पर ढिल्लन ढाबे के सामने वेगनार कार संख्या (यूपी 21 सीआर 8365) के चालक ने गलत दिशा में गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रवि की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों में मचा कोहराम

सूचना पाकर आईटीआई थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। सूचना पर परिजन भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक चार भाईयों में दूसरे नंबर का था। उसकी एक बहन भी है। वह मजदूरी कर अपने परिवार को सहारा दे रहा था। हादसे से मृतक की मां कृष्णा देवी और बहन का रो रोकर बुरा हाल है।