बीते कुछ दिन पहले सैन्यकर्मी और पुलिसकर्मी के बीच हुए विवाद में पुलिस ने सेना के जवानों और अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है । फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार घटना गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में देहरादून दिल्ली हाईवे के पास की है ।1 जुलाई को
भगवानपुर थाने के उपनिरीक्षक अनिल सिंह बिष्ट रामनगर कोर्ट में एक आरोपी की रिमांड लेने के लिए गए थे । जब वह वापसी में निजी कार से भगवानपुर की ओर लौट रहे थे तो सेना के ट्रक ने उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी । जिससे उनकी गाड़ी का एक टायर फट गया और गाड़ी अन्य जगह से भी क्षतिग्रस्त हो गई । उन्होंने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सेना का जवान उनसे बहस करने लगा । और बहस बढ़ने के बाद जवान ने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी । इसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग भी सेना के जवान के पक्ष में बात करने लगे और जमकर नारेबाजी करने लगे । इस बीच सेना का वाहन वहां से निकल कर चला गया । सूचना पाकर पुलिस पहुंची तब तक सेना का वाहन वहां से निकल चुका था और सेना का वाहन को रोके जाने पर लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया ।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने मामले को लेकर अज्ञात ट्रक चालक समेत आठ से दस लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।