उत्तराखंड: धोखाधड़ी से भूमि का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करने का मामला, दो‌ लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के किच्छा में धोखाधड़ी से भूमि का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करने के आरोप में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मजहर अली पुत्र अब्दुल अली निवासी ग्राम कठर्रा गऊघाट किच्छा ने सिविल कोर्ट रुदपुर में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वह ग्राम भमरौला में लभगभ-60-70 वर्ष पूर्व से अपनी भूमि पर काबिज और खेती कर रहा है। जिसका रकबा 0.9680 हेक्टयर है। यह भूमि पांच जुलाई 2018 को संक्रमणीय भूमिधरी हो गई थी। वह डेढ़ एकड़ भूमि को बेच चुका है। और बाकी उसके कब्जे में है। बीती आठ अगस्त 2022 तो जब रजिस्ट्री आँफिस रुद्रपुर गया तो पता चला कि उसकी भूमि को अजहर अली पुत्र अब्दुल अली निवासी ग्राम कठर्रा गऊघाट ने अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी अब्दुला बिल्डिंग हल्द्वानी के हक में रजिस्टर्ड एग्रीमेन्ट कर दिया है। बीती 15 अगस्त सांय मजहर अली अपने पुत्र मोईन और मोहम्मद जफर के साथ आरोपी अजहर अली के घर पर गया औऱ आपत्ति की। साथ ही आरोप लगाया कि इस पर आरोपी अजहर अली और उसके परिवार वालो ने मजहर को गालिया दी और‌ धोखाधड़ी करते हुए अब्दुल मलिक व सब रजिस्ट्रार से सांठ गांठ कर भूमि का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर तीस लाख रुपये प्राप्त कर लिए।

केस दर्ज किया

जिस पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।