उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के किच्छा में विद्युत मीटर से छेड़खानी कर रीडिंग को धीमा करने का मामला सामने आया है।
जानें पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को एसडीओ दिनेश चंद्र गुरुरानी की अगुवाई में विद्युत विभाग की टीम ने पुरानी गल्ला मंडी में रामवती पत्नी दिनेश कुमार के विद्युत मीटर की जांच की। जांच में मापक की बॉडी के पिछले भाग पर छेद करके मापक को धीमा कर विद्युत चोरी करना पाया गया। जिस पर अवर अभियंता ओम कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं विद्युत विभाग की टीम ने सिरौली कलां में अताउर रहमान पुत्र जब्बार खान और इरशद पुत्र सज्जाद हुसैन का विद्युत मीटर जांच के दौरान धीमा पाया। पुलभट्टा पुलिस ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।