उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। ट्रक के पिछले पहिये के नीचे दब कर साइकिल सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर ट्रक चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।
मुकदमा दर्ज-
दरअसल शनिवार को चंदपुरा गांव निवासी कुलविंदर सिंह पुत्र गुलजार सिंह अपनी साइकिल से गदरपुर आ रहा था । सकेनिया मोड़ पर ट्रक संख्या यूके18 सीए 2039 की चपेट में आ गया जिससे पिछले पहिये के नीचे कुचलकर उसकी मौत हो गयी । जिस पर बुधवार को पुलिस ने चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है ।