उत्तराखंड: यहां पुलिस और एफएसटी, एसएसटी टीम द्वारा 08 लाख रू0 की नकदी की गयी बरामद

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर थाना बनबसा व टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा 08 लाख रू0 की नकदी बरामद की गई । दिनांक 18.01.2022 को जनपद चम्पावत के थाना  टनकपुर व बनबसा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस, फ्लाईग स्क्वाड टीम ( FST-Flying Squad Team) तथा स्थैतिक निगरानी टीम ( SST- Static Surveillance Team) द्वारा कार्यवाही की गयी ।

08 लाख रू0 की नकदी बरामद की गई

कार्यवाही  करते हुए ककरालीगेट टनकपुर के पास हरियाणा से पिथौरागढ़ जा रहे वाहन संख्या HR22R2715 में 03 व्यक्तियों ललित कुमार पुत्र शेर सिंह, निवासी आर्य नगर थाना सदर हिसार हरियाणा, दिलीप यादव पुत्र आरसी यादव निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी रामपुर यूपी, हरदीप सिंह पुत्र प्रकट सिंह निवासी निवासी हजराव कला थाना फतेहाबाद जनपद जिला फतेहाबाद हरियाणा (चालक) के कब्जे से 650000/-रू0 (छह लाख पचास हजार रूपये) व जगपूड़ा बैरीयर बनबसा के पास 01 व्यक्ति आलिम पुत्र इकबाल खां,  उम्र 20 वर्ष, निवासी सीमोटी, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 150000/-रू0(एक लाख पचास हजार रूपये) बरामद किये गये ।  

वैध साक्ष्य / कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए

        उक्त बरामदा धनराशि के संबंध में चारों व्यक्ति कोई भी वैध साक्ष्य / कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए जिसके आधार पर पुलिस/FST/SST टीम द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु रिटर्निग ऑफिसर /उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

पुलिस व FST/SST टीम टनकपुर-

01-श्री हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर
02-उ0नि0 त्रिभुवन जोशी
03-म0उ0नि0 पिंकी धामी
04- उ0नि0 कैलाश जोशी
05-कानि0 नरेन्द्र सिंह

पुलिस व FST/SST टीम बनबसा-

01- Siv विजया लक्ष्मी
02- hcp योगेन्द्र दत्त
03- कानि भुवन लाल