उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सीबीआई ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अधिकारी के घर व दफ्तर पर छापा मारा।
सीबीआई का छापा-
सीबीआई का यह छापा NHAI के उत्तराखंड रीजनल ऑफिसर सीके सिन्हा के घर में हुआ। जिससे देहरादून में हड़कंप मच गया। सीके सिन्हा NHAI के उत्तराखंड के प्रोजेक्ट के हेड हैं।
राजधानी में तीन अलग-अलग स्थानों पर मारा गया छापा-
जिसमें यह बात सामने आई है कि सीबीआई नेशनल हाईवे के कुछ प्रोजेक्ट में बड़े घपले के मामले में छानबीन हो रही है। इसके अलावा सीबीआई ने राजधानी में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा।